INDW vs SLW, Women's Asia Cup Final: आज होगा भारत-श्रीलंका फाइनल, जानिए सभी अहम बातें

India Women vs Sri Lanka Women, Women's Asia Cup 2022 Final: आज भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच महिला एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री हासिल की।

भारत बनाम श्रीलंका महिला एशिया कप फाइनल (BCCI Women)

INDIA WOMEN vs SRI LANKA WOMEN FINAL: अब तक अधिकतर मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीतकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपनी बादशाहत फिर से कायम करने के लिए उतरेगी।

इस प्रतियोगिता में भारत को अपने दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। इससे भारतीय टीम की मजबूती का भी पता चला क्योंकि उसने कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के बहुत योगदान नहीं देने के बावजूद आसानी से फाइनल में जगह बनाई।

भारतीय टीम का प्रभाव इस कदर रहा कि कप्तान हरमनप्रीत ने केवल चार मैच खेले जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए तथा 72 गेंदों का सामना किया। यहां तक कि तीन मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभालने वाली मंधाना भी एक मैच में नहीं खेली थी। उन्होंने भी अपनी तरफ से बहुत अधिक योगदान नहीं दिया।

End Of Feed