Womens T20 World Cup: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला, जीत खोलेगी सेमीफाइनल का दरवाजा

भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को आयरलैंड की टीम से सामना होगा। टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद ही सेमीफाइनल का रास्ता खुलेगा।

गेकबेर्हा (दक्षिण अफ्रीका)। महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की रेस में बने रहने के लिए भारतीय महिला टीम को सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। शनिवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार मिली थी, जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी। भारत तीन मैचों में चार अंक के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।

बड़ी जीत की जरूरत है भारतीय टीम को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अब सोमवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत की नहीं, बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी, ताकि वह ग्रुप-दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके।भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा। पाकिस्तान को शुरुआती मैच में भारत से हार मिली थी। उनके दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है। लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए।

रेस से बाहर हो चुका आयरलैंड आयरलैंड शुरुआती तीन मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेल दिखाना होगा। हरमनप्रीत ने तीन मैचों में अभी तक 16, 33 और 4 रन बनाए हैं, जबकि शेफाली ने 33, 28 और 8 रन की पारियां खेली हैं।

End Of Feed