Emerging Asia Cup Final: 10 साल बाद इमर्जिंग एशिया कप में फिर लहराएगा तिरंगा, इस धाकड़ खिलाड़ी की कप्तानी में मिली थी पहली जीत

Emerging Asia Cup 2023 Final, IND-A vs PAK-A: इमर्जिंग एशिया कप का खिताबी मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय ए टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से सामना होगा। भारतीय टीम एक बार फिर टूर्नामेंट में तिरंगा लहरा सकती है।

ट्रॉफी के साथ सूर्यकुमार यादव। (फोटो- सोशल मीडिया)

Emerging Asia Cup 2023 Final, IND-A vs PAK-A: विजयी रथ पर सवार होकर भारतीय ए टीम इमर्जिंग एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंच चुकी है। रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में दोपहरा 2 बजे से शुरू होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि, दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के खिताब पर एक-एक बार कब्जा जमा चुकी हैं। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2013 में इतिहास रचा था, जबकि पाकिस्तान की टीम ने 2019 में यह खिताब अपने नाम किया था।

संबंधित खबरें

10 साल पहले जैसा नजारा होगा आज

संबंधित खबरें

रविवार को होने वाले मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान की युवा टीम आमने-सामने होगी तो मैदान का नजारा 10 साल पहले जैसा होगा। आज से 10 साल पहले याली 2013 में टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी। इस मुकाबले में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed