INDW vs SLW Asian Games Womens Final: हरमन सेना ने रचा इतिहास, जीत लिया एशियन गेम्स में पहला गोल्ड

INDW vs SLW Asian Games Womens Final: भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। सोमवार को खेले गए महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

जीत के बाद जश्न मनाती हुईं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी। (फोटो- Jay Shah Twitter)

INDW vs SLW Asian Games Womens Final: भारतीय महिला टीम का एशियन गेम्स में दबदबा देखने को मिला। सोमवार को खेले गए महिला क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 19 रन से पटखनी देकर मुकाबला जीत लिया। इसी जीत के साथ हरमन की सेना ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना सकी। एशियन गेम्स में भारत की महिला टीम पहली बारा उतरी थी। हरमन की सेना की शानदार प्रदर्शन कर पहले ही बार में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को 16 रन पर पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा था। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। मंधाना ने 102.22 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इसके अलावा जेमिमा ने 105 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 42 रन बनाए। वहीं, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने पांच गेंदों का सामना किया और महज दो रन बनाकर आउट हो गईं।

End of Article
    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed