Paris Olympics 2024 Day 3, 29 July 2024 Schedule: पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन का भारत का पूरा शेड्यूल, दो पदक पर निशाना लगाने उतरेंगे भारतीय प्लेयर्स

Paris Olympics 2024 Day 3, 29 July 2024 Schedule (ओलंपिक 2024 मैचों का शेड्यूल आज का), Indian Athletes Today Matches Livestreaming, TV Telecast in India: मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय दल सोमवार को निशानेबाजी में दो पदक जीतने के इरादे से उतरेगा। ऐसा है अन्य स्पर्धाओं का भारतीय दल का कार्यक्रम।

पेरिस ओलंपिक 2024 तीसरा दिन, भारत का पूरा शेड्यूल

मुख्य बातें
  • आज फिर एक्शन में दिखेंगी मनु भाकर
  • 10 मीटर एयर रायफल में हैं दो फाइनल मुकाबले
  • रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता की नजरें होंगी मेडल पर

Paris Olympics 2024 Day 3 , 29 July 2024 Schedule: पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन मनु भाकर के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत ने अपना खाता खोल लिया। भारतीय दल मनु की सफलता से प्रोत्साहित होकर तीसरे दिन मैदान में कुछ कर गुजरने की चाह लेकर उतरेंगे। भारत सोमवार को बैडमिंटन, हॉकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी में अपनी चुनौती पेश करेगा लेकिन सबकी नजरें एकबार फिर निशानेबाजी पर टिकी रहेंगी। मनु भाकर एक बार फिर एक्शन में 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में नजर आएंगी। वहीं 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा के पुरुष वर्ग में अर्जुन बबूता और महिला वर्ग में रमिता जिंदल फाइनल राउंड में पदक पर निशाना लगाते नजर आएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन सोमवार को भारत का कैसा है पूरा कार्यक्रम?

तीरंदाजी (Olympics 2024 Archery India Schedule Today):

पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन (Paris Olympics Badminton India Schedule Today):

पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) - दोपहर 12 बजे

End Of Feed