कोई शर्म नहींः वनडे में अपने खराब प्रदर्शन पर सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसा कहा, यहां पढ़िए

Suryakumar Yadav on poor ODI form: सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी को अंजाम देकर टीम को अहम मैच में जीत तो दिलाई। लेकिन एशिया कप और वनडे विश्व कप करीब है। ऐसे में उनका वनडे फॉर्म अभी भी चिंता का विषय है। इस पर पूछे गए सवाल पर सूर्यकुमार ने क्या जवाब दिया, आइए जानते हैं।

सूर्यकुमार यादव (AP)

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव की वेस्टइंडीज के खिलाफ धुआंधार टी20 पारी
  • मैच जिताने के बाद सूर्या से हुआ वनडे में खराब फॉर्म पर तीखा सवाल
  • सूर्यकुमार यादव ने अपने एक छोटे से जवाब से बात रख दी

वनडे विश्व कप करीब ही है जिसे देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेल के इस प्रारूप के अंतिम ओवरों में कम से कम 45-50 गेंद खेलने के लिए कहा है, हालांकि इसमें उनका रिकॉर्ड सामान्य है और उन्हें ‘इसे स्वीकार करने में कोई शर्म की बात भी नहीं’ लगती है।

वेस्टइंडीज पर तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से जीत दिलाने के बाद इस बल्लेबाज ने 50 ओवर के खेल में अपने खराब रिकॉर्ड को स्वीकार किया। इस जीत से भारतीय टीम पांच मैच की श्रृंखला में बनी हुई है।

सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है। ईमानदार होना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आपका रिकॉर्ड हर कोई जानता है। ’’

End Of Feed