ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को दबदबा बरकरार, अभिषेक और वरुण काबिज हैं दूसरे पायदान पर
आईसीसी की टी20आई रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। जानिए कौन सा भारतीय खिलाड़ी है किस पायदान पर।



अभिषेक शर्मा (साभार AP)
दुबई: भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान कायम रखा। हार्दिक पंड्या 252 अंक से हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जिसमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।
चौथे और पांचवें पायदान पर है वर्मा और सूर्या का कब्जा
तिलक वर्मा और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी इस रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 रेटिंग अंक लेकर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जिसमें इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 815 अंक से तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। अभिषेक के 829, तिलक वर्मा के 804 और सूर्यकुमार के 739 रेटिंग अंक हैं।
अकील हुसैन है दुनिया के नंबर वन टी20 गेंदबाज
गेंदबाजी सूची की अगुआई वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) कर रहे हैं जिसमें चक्रवर्ती (706 अंक) उनसे महज एक अंक पीछे हैं और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद (705 अंक) से एक अंक आगे हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (700) और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (694 अंक) इनसे पीछे हैं। भारत के रवि बिश्नोई 674 अंक से छठे स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 653 अंक से नौवां स्थान बरकरार रखा है।
जहां तक भारतीय खिलाड़ियों का संबंध है तो उनके स्थान में बदलाव नहीं हुआ है क्योंकि टीम ने जनवरी-फरवरी में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद से इस प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है।
टिम सीफर्ट और फिन एलेन को हुआ है फायदा
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है जिससे टिम सीफर्ट और फिन एलेन की सलामी जोड़ी के अलावा गेंदबाज जैकब डफी को काफी फायदा मिला है। सीफर्ट 20 पायदान की छलांग से 13वें स्थान पर जबकि एलेन आठ पायदान के लाभ से 18वें स्थान पर पहुंच गये। डफी ने दो मैच में छह विकेट झटके जिसमें पहले मैच में 14 रन देकर चार विकेट हासिल करने का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है। इस प्रदर्शन की बदौलत वह 23 पायदान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
MI vs KKR Dream11 Prediction: पहली जीत की तलाश में केकेआर से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन
MI vs KKR Pitch Report: मुंबई और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
RR vs CSK: कोच राहुल द्रविड़ के इस चक्रव्यूह में फंस गई चेन्नई, नीतिश राणा ने किया खुलासा
MI vs KKR IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
ईद के मौके पर मेरठ में फिलिस्तीन के पक्ष में बैनर पकड़े दिखे युवक, सरकार से फ्री कराने की लगाई गुहार
Shri Swami Samarth Aarti: जय जय सद्-गुरु स्वामी समर्था, आरती करु गुरुवर्या रे...देखें श्री स्वामी समर्थांची आरती के लिरिक्स
संभल में ईद की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी, पुलिस, पीएसी और RAF कर रही निगरानी
अर्जुन कपूर को छोड़ अब किसे डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा, इस क्रिकेटर संग जुड़ रहे हैं दिल के तार!!
सीमेंट के बाद अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप का तार और केबल इंडस्ट्री में प्रवेश, प्रतिस्पर्धा तेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited