होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को दबदबा बरकरार, अभिषेक और वरुण काबिज हैं दूसरे पायदान पर

आईसीसी की टी20आई रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों खासकर बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। जानिए कौन सा भारतीय खिलाड़ी है किस पायदान पर।

Abhishek SharmaAbhishek SharmaAbhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (साभार AP)

दुबई: भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान कायम रखा। हार्दिक पंड्या 252 अंक से हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जिसमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (233 अंक) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (210 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।

चौथे और पांचवें पायदान पर है वर्मा और सूर्या का कब्जा

तिलक वर्मा और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बुधवार को जारी इस रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 रेटिंग अंक लेकर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जिसमें इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 815 अंक से तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। अभिषेक के 829, तिलक वर्मा के 804 और सूर्यकुमार के 739 रेटिंग अंक हैं।

अकील हुसैन है दुनिया के नंबर वन टी20 गेंदबाज

गेंदबाजी सूची की अगुआई वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) कर रहे हैं जिसमें चक्रवर्ती (706 अंक) उनसे महज एक अंक पीछे हैं और इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद (705 अंक) से एक अंक आगे हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (700) और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (694 अंक) इनसे पीछे हैं। भारत के रवि बिश्नोई 674 अंक से छठे स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 653 अंक से नौवां स्थान बरकरार रखा है।

End Of Feed