T20 World Cup: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत सरकार का बड़ा फैसला, ये टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान
T20 World Cup 2025, Indian Blind Cricket Team: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर खींचतान चल रही है। लेकिन इस बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सराकर ने सुरक्षा चिंताओं के कारण भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है।
भारतीय दृष्टिहीन टीम पाकिस्तान में होने वाले टी-20 विश्व कप में नहीं खेलेगी। (फोटो- भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ)
T20 World Cup 2025, Indian Blind Cricket Team: भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।
भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं।’’ यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते।
यादव ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है।’’ दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम फिलहाल नयी दिल्ली में ही है जहां उन्होंने विश्व कप टीम का चयन करने से पहले 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था। सरकार ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है।
बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था। यादव ने हालांकि कहा कि उनके संघ ने निर्णय को पलटने की उम्मीद में सरकारी अधिकारियों के साथ सभी तरह का संवाद खुला रखा है। यादव ने कहा, ‘‘हम अब भी नयी दिल्ली में रहकर मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं। उम्मीद है कि अंतिम समय में भी कोई अनुकूल निर्णय होगा।’’
पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद ने पिछले सप्ताह स्पष्ट कर दिया था कि भारत विश्व कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी। अध्यक्ष सैयद सुल्तान शाह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान तय समय पर ही इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और भारतीय टीम आए या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited