IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने स्वीकार किया है कि भारतीय गेंदबाजों के टेस्ट क्रिकेट में 50 से 80 ओवर के बीच पुरानी गेंद से गेंदबाजी में सुधार की है दरकार।

मोर्ने मोर्केल(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत के गेंदबाज पुरानी गेंद से नहीं चटका पाए गाबा में विकेट
  • पहले सत्र की लय को दूसरे दिन नहीं रख पाए बरकरार
  • मोर्केल ने कहा करना होगा गेंदबाजी में इस जगह सुधार

ब्रिसबेन: गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने रविवार को स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड के खिलाफ योजनाओं को लागू करने में विफल रहे और उन्होंने उन्हें 50 से 80 ओवरों के बीच पुरानी गेंद से अपने खेल को सुधारने की बात कही। हेड और साथी शतकवीर स्टीव स्मिथ ने मेजबान टीम को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सत्र में 31 ओवरों में 171 रन बनाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप तक सात विकेट पर 405 रन का स्कोर बनाया।

पुरानी गेंद से गेंदबाजी में करना होगा सुधार

मोर्कल ने दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'हम कह सकते हैं कि वह (हेड) काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप 50 से 80 ओवरों तक देखें तो गेंद के साथ हम पिछले मैच में भी पिछड़ गए। हमने थोड़े बहुत रन लुटाए। इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस विभाग में बेहतर होने की जरूरत है।'

End Of Feed