बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

Border Gavaskar Trophy, IND vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर रहे।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ओर रवि अश्विन।

Border Gavaskar Trophy, IND vs Aus 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया। इस सीरीज में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। यही कारण है कि भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतकीय पारी की मदद से कुल 242 रन बनाए। सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।

सीरीज में जिस तरह से खेले हम खुश हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टेस्ट सीरीज में जिस तरह से खेले उससे हम वास्तव में खुश हैं और सीरीज में आए नतीजों से भी बेहद खुश हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं इस टेस्ट सीरीज में और बेहतर कर सकता था। हमें वह नतीजा मिला, जो हम चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है।

आईपीएल के बीच करेंगे तैयारी

चौथे टेस्ट में ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह पक्की कर ली है। इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारत ने जगह पक्की कर ली है। इसकी तैयार को लेकर भारतीय तेज गेंदबाजों को आईपीएल के दौरान ड्यूक गेंदे दी जाएंगी, ताकि वह अच्छे से तैयारी कर सकें। हम आईपीएल के दौरान उन खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वहीं, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम ब्रेक के दौरान न्यूजीलैंड और श्रीलंका टेस्ट देख रहे थे। जब न्यूजीलैंड टीम जीत करीब पहुंच रही थी और 2 और 3 विकेट गिर रहे थे तो हम कह रहे थे वे जीत के लिए क्यों जा रहे हैं। उस दौरान हम घबराए हुए थे।

कोहली के विराट प्रदर्शन से रोहित खुश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर जब रोहित से सवाब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited