बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान

Border Gavaskar Trophy, IND vs Aus 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर रहे।

रोहित शर्मा ओर रवि अश्विन।

Border Gavaskar Trophy, IND vs Aus 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया। इस सीरीज में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। यही कारण है कि भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतकीय पारी की मदद से कुल 242 रन बनाए। सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया।

संबंधित खबरें

सीरीज में जिस तरह से खेले हम खुश हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टेस्ट सीरीज में जिस तरह से खेले उससे हम वास्तव में खुश हैं और सीरीज में आए नतीजों से भी बेहद खुश हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं इस टेस्ट सीरीज में और बेहतर कर सकता था। हमें वह नतीजा मिला, जो हम चाहते थे। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है।

संबंधित खबरें

आईपीएल के बीच करेंगे तैयारी

संबंधित खबरें
End Of Feed