टीम इंडिया और KKR को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय के लिए हो सकता है बाहर
KKR, WTC FINAL, IPL 2023, Shreyas Iyer Injury updates: आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को, और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। ताजा खबरों के मुताबिक चोटिल दिग्गज भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अब सर्जरी कराने जा रहे हैं।
श्रेयस अय्यर (AP File)
कुछ ही दिनों में आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है जबकि उसके बाद जून में भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराना है। इन दोनों से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने वाला है। कुछ ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गंभीर रूप से चोटिल हैं और अब वो जल्द ही सर्जरी करवाने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ के निचले हिस्से में चोट की शिकायत थी। इस चोट की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से वो बाहर हो गए थे। अब 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 वर्षीय धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब सर्जरी करवाने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो वो पूरे आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जबकि 7 से 11 जून 2023 के बीच ओवल में खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वो नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल 2022 की नीलामी में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था और कप्तान अय्यर ने भी निराश ना करते हुए अपनी टीम के लिए सीजन में सर्वाधिक रन बनाए थे। अगर वो सर्जरी करवाते हैं और आईपीएल 2023 से बाहर होते हैं तो केकेआर के लिए ये सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है।
शुरुआत में खबर थी कि अय्यर आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अगर सर्जरी हुई तो वो पूरे आईपीएल से बाहर हो जाएंगे। इस ताजा रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर सर्जरी के बाद चार से पांच महीनों के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को भी उनका साथ नहीं मिल सकेगा। भारतीय टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ऋषभ पंत की सेवाएं भी टीम इंडिया को नहीं मिलने वाली हैं और खबर है कि जसप्रीत बुमराह को भी बीसीसीआई जल्द मैदान में उतारने के मूड में नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited