2 महीने में 3 बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार, जानें टीम इंडिया ने कब और कैसे किया धोबी पछाड़

India cricket team beat Pakistan: भारत और पाकिस्तान ऐसे दो देश हैं जिनकी टक्कर जब भी क्रिकेट के मैदान पर होती है तो दोनों देशों के फैंस की निगाहें टिकी रहती है। हालांकि पिछले दो महीनो से ये टक्कर केवल एक मजाक बनकर रह गई है क्योंकि पाकिस्तान का भारत के सामने बुरा हाल हो गया है।

india beat pakistan 3 times 2 months

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI/AP/X)

India cricket team beat Pakistan: वुमेंस एशिया कप 2024 के अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम को 7 विकेट से करारी मात दे दी। इसी के साथ उन्होंने निदा डार की टीम के खिलाफ अपना दबदबा लगातार जारी रखा। ये हार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेहद चूभने वाली है। पिछले 2 महीने में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने मिलाकर पाकिस्तान को 3 बार मात दे दी है। ऐसे में भारत का दबदबा साफ नजर आता है। आइए जानते हैं कि भारत ने कब और कैसे पाकिस्तान का 3 बार शिकार किया है।

1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर सेना पस्त

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पहला बड़ा झटका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिय़ा था। टीम ने ग्रूप स्टेज के मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से मात दे दी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम केवल 119 रन ही बना पाई थी और ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम एक समय जीत के करीब थी लेकिन बुमराह ने रिजवान का विकेट लेकर बाजी पलट दी और पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा।

2. पूर्व क्रिकेटर्स के भी हाथ लगी निराशा

पाकिस्तान को दूसरी हार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में मिली। 13 जुलाई 2024 को बर्मिंघम में खेले गए मैच में पाकिस्तान चैंपियंस और भारतीय चैंपियंस की टीम आमने सामने थी। इसमें युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, इरफान पठान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने थे। मैच में पाकिस्तान की टीम केवल 156 रन बना पाई वहीं इसके जवाब में भारतीय चैंपियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

3. भारतीय महिलाएं भी नहीं रही पीछे

भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तान की हालत खराब करने में पीछे नहीं रही। उन्होंने एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान की महिला टीम को 7 विकेट से मात दे दी। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 108 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने केवल 14.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited