ICC Ranking: कंगारुओं को पटखनी देकर तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनी टीम इंडिया

ICC Test Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से मात देकर आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट के साथ-साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम

दुबई: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 6 विकेट से धूल चटाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने कंगारुओं को पटखनी देकर आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन गई है। भारतीय स्पिनरों ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कहर बरपाते हुए पहले सत्र में 19.1 ओवर में 52 रन पर 9 विकेट चटका कर 113 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पुजारा और भरत की जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई। 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने विजयी चौका जड़ा।

तीनों फॉर्मेट में बनी दुनिया की नंबर वन टीमभारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। पिछले सप्ताह आईसीसी ने तकनीकी गलती से भारत को दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम बता दिया था। लेकिन बाद में आईसीसी ने इस गलती के लिए माफी मांगी थी। लेकिन भारतीय टीम ने आईसीसी की उस भूल को सही कर दिया है और वनडे और टी20 के साथ-साथ टेस्ट में भी नंबर वन टीम बन गई है। टी20 में भारतीय टीम 267 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन पर काबिज है। वहीं वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया 114 अंक के साथ दुनिया की नंबर टीम पहले से है। लेकिन अब वो वनडे और टी20 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है।

गंभीर ने बताया इसे बड़ी उपलब्धि, रोहित-राहुल को दिया श्रेयटीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बनने को गौतम गंभीर ने बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इसमें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी का बड़ा योगदान है। गंभीर ने कहा, तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनना एक बड़ी उपलब्धि है। इसका मतलब है कि आप सभी फॉर्मेट में डॉमिनेंट कर रहे हैं। आप किसी भी फॉर्मट को हलके में नहीं ले रहे हैं। भारत की इस उपलब्धि की बड़ी वजह कोर टीम को तीनों फॉर्मेट में खेलना है। तीनों फॉर्मेट में बराबर ध्यान दिया जा रहा है। दुनिया की नंबर वन टीम बनने के लिए आपको घर के बाहर भी जीतना होता है और ये काम टीम इंडिया राहुल-रोहित की लीडरशिप में कर रही है।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed