WTC Final: भारत की करारी हार के बाद सौरव गांगुली ने कोच राहुल द्रविड़ से किए कड़े सवाल, मिले ऐसे जवाब

Rahul Dravid, Sourav Ganguly, WTC Final 2023, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत की इस हार के बाद पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कोच राहुल द्रविड़ से कुछ कड़े सवाल किए।

Rahul Dravid answers Sourav Ganguly after Australia beat India in WTC Final

राहुल द्रविड़ (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
Rahul Dravid interview, IND vs AUS WTC Final: टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहले गेंदबाजी के भारत के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि मौसम और पिच को देखकर यह फैसला लिया गया था। जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले ही सत्र में 234 रन पर आउट हो गई। मैच के बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कठिन सवाल पूछे।
गांगुली ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले पर भी सवाल किया। द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हमने मौसम और पिच पर जमी घास को देखकर यह फैसला किया था । हमें लगा था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जायेगा । इंग्लैंड में पिछले कुछ समय में अधिकांश टीमें ऐसे ही फैसले लेती आई हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें लगा था कि यह अच्छा फैसला है क्योंकि आस्ट्रेलिया के तीन विकेट 70 रन पर गिर गए थे लेकिन अगले दो सत्र में हमने काफी रन दिये । हम उन्हें 300 रन पर भी आउट कर पाते तो मैच में बने रहते ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सोचा कि लक्ष्य चाहे जो भी हो, हम जुझारूपन नहीं छोड़ेंगे हालांकि इसके लिये असाधारण प्रदर्शन की जरूरत थी । हमारे गेंदबाजों ने निराश किया क्योंकि इस पिच पर 469 रन नहीं बनने चाहिये थे । इसके बाद बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले ।’’

हमारे टॉप बल्लेबाजों को क्या हुआ?

भारत की आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हार के तुरंत बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया ,‘‘ राहुल, तुम लीजैंड रहे हो लेकिन उपमहाद्वीप के बाहर हमारे शीर्षक्रम के बल्लेबाज जूझते क्यो नजर आ रहे हैं ।’’
इस पर द्रविड़ ने कहा ,‘‘ हमारे पास शीर्ष पांच में अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऊंचे मानक कायम किये हैं । ये खिलाड़ी भविष्य में लीजैंड कहलायेंगे । उन्होंने आस्ट्रेलिया में दो श्रृंखलायें जीती, इंग्लैंड में टेस्ट जीते । हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं ।’’ इस बात से ना तो गांगुली संतुष्ट दिखे और न ही लाखों क्रिकेटप्रेमी जो टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे थे।

पिछले 10 साल में एक भी ICC खिताब नहीं?

पिछले दस साल में आईसीसी खिताब नहीं जीत पाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हम करीब पहुंच रहे हैं । हम सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंच रहे हैं लेकिन हमने पिछले पांच दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया । हम आत्ममंथन करेंगे ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited