IND Squad for SA ODI, T20, Test Series 2023: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल राहुल और सूर्यकुमार को मिली कमान

India Squad, Players List for South Africa ODI, T20, Test Series 2023: टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने गरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान कर दिया।

Indian Cricket team For South Africa Tour 2023

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

India Squad for South Africa ODI Series 2023: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने नई दिल्ली में विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने बोर्ड से आराम देने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में वनडे में टीम की कमान केएल राहुल और टी20 टीम की सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। रवींद्र जडेजा को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

पुजारा-रहाणे की हुई टेस्ट टीम से छुट्टी

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। दूसरे विकेटकीपर ईशान किशन होंगे। टीम में मुकेश कुमार को फिर मौका मिला है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद वो टेस्ट टीम में लगातार दूसरी बार जगह बनाने में सफल रहे हैं। उनसे साथ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है। वहीं स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जगह बनाने में सफल रहे हैं। रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

रिंकू,साई सुदर्शन और पाटीदार को मिला पहली बार वनडे में मौका

टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में रिंकू सिंह को पहली बार मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को भी वनडे टीम में जगह दी गई है। विराट और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में चयनसमिति ने वनडे टीम में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। अर्शदीप सिंह और आवेश खान की वनडे टीम में वापसी हुई है। शुभमन गिल को भी वनडे सीरीज में आराम दिया गया है।

युवाओं पर टी20 फॉर्मेट के लिए जताया भरोसा

दक्षिण अफ्रीका दौरे किए टी20 टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौपी गई है। रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जो खिलाड़ी शामिल हैं उनमें से अधिकांश पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भरोसा जताया गया है। शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को टी20 टीम में जगह दी गई है।

ऐसी है तीनों फॉर्मेट की टीम:

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ( कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited