IND Squad for SA ODI, T20, Test Series 2023: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल राहुल और सूर्यकुमार को मिली कमान

India Squad, Players List for South Africa ODI, T20, Test Series 2023: टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने गरुवार को तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

India Squad for South Africa ODI Series 2023: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने नई दिल्ली में विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों ने बोर्ड से आराम देने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में वनडे में टीम की कमान केएल राहुल और टी20 टीम की सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। रवींद्र जडेजा को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

पुजारा-रहाणे की हुई टेस्ट टीम से छुट्टी

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी। टीम में केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। दूसरे विकेटकीपर ईशान किशन होंगे। टीम में मुकेश कुमार को फिर मौका मिला है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद वो टेस्ट टीम में लगातार दूसरी बार जगह बनाने में सफल रहे हैं। उनसे साथ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिली है। वहीं स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जगह बनाने में सफल रहे हैं। रुतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

End Of Feed