IND vs SA: द.अफ्रीका में भारत को खल रही वर्ल्ड कप के हीरो की कमी, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम

Team india missing Mohammed Shami: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है। इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने भी बड़ा बयान दिया है।

मोहम्मद शमी (फोटो - ICC)

Team india missing Mohammed Shami: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट इस समय सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में चल रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 11 रन की बढ़त ले ली है और उसके पास अभी भी पांच विकेट बाकी हैं। पूर्व कप्तान डीन एल्गर, जो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, क्रीज पर मौजूद हैं और वह पहले ही 140 रन बना चुके हैं। भारतीट टीम को इस मैच में शमी की कमी खल रही है।

भारत मोहम्मद शमी और रवींद्र जड़ेजा की मौजूदगी के बिना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहा है। जहां शमी टखने की चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं, वहीं मंगलवार सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद जडेजा श्रृंखला के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए और टीम प्रबंधन ने उन्हें जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed