World Cup 2023: खिताबी मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है। टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम

अहमदाबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 70 रन के अंतर से जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने चौथी बार विश्व कप के फाइनल में एंट्री कर ली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 397 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में कीवी टीम डेरिल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत 327 रन बनाकर ढेर हो गई।

शुक्रवार को शुरू करेगी अभ्यास

सेमीफाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। भारतीय टीम शुक्रवार से फाइनल के लिए अभ्यास शुरू करेगी।

पीएम मोदी पहुंचेंगे उत्साह बढ़ाने

End Of Feed