IND vs NED: टीम इंडिया के लिए बेहद शुभ है दिवाली का दिन, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी टीमों को दे चुकी है मात
Team India records on Diwali: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दिवाली (Diwali 2023) के दिन नीदरलैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेलने वाली है। दिवाली का दिन भारत के लिए अब तक बेहद शुभ साबित हुआ है इस दिन क्रिकेट टीम ने कई महत्वपूर्ण मैच जीते हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम (फोटो- ANI)
Team India records on Diwali: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड का मैच रविवार को खेला जाने वाला है। ये दिन पूरे देश के लिए बेहद खास है। दरअसल रविवार को देश भर में दिवाली की धूम होगी। भारतीय टीम ने क्रिकेट के इतिहास में बेहद कम बार दिवाली के दिन मैच खेला है। हालांकि ये दिन टीम के लिए बेहद शुभ साबित हुआ है। इस दिन टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी है। आइये जानते हैं दिवाली के दिन खेले गए भारत के कुछ खास मैचों के बारे में जिन्होंने पूरे देश के जश्न को दोगुना किया है।
1. भारत vs ऑस्ट्रेलिया - 1987 वर्ल्ड कपवनडे वर्ल्ड कप 1987 का 15वां मैच दिवाली के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। भारत ने 289 रनों का टार्गेट रखा था जिसका पीछा करते हुए कंगारुओं की टीम केवल 233 रन बना पाई थी और 56 रनों से हार गई थी।
2. भारत VS इंग्लैंड - 2011
2011 में दिवाली के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप की थी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 271 रनों का टोटल खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 176 पर आउट हो गई थी। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके थे।
3. भारत VS श्रीलंका - 2005
2005 में जयपुर में खेले गए मैच में भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। श्रीलंका ने 298 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारतीय टीम की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी ने 183 रनों की पारी खेली थी और भारत को 23 गेंदे रहते ही जीत दिला दी थी।
4. भारत VS दक्षिण अफ्रीका - 19931993 के हीरो कप सेमीफाइनल मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही।भारतीय टीम महज 195 रन पर आउट हो गई।कप्तान अज़हर ने 90 और प्रवीण आमरे ने 48 रन बनाए।
इस छोटे लक्ष्य के बाद भारत ने फील्डिंग में दमखम दिखाया और तीन रन आउट किये। मैच संतुलित हो गया और दक्षिण अफ्रीका को केवल दो ओवर में 13 रन चाहिए थे। अच्छी तरह से सेट डेविड रिचर्डसन पारी के 49वें ओवर में रन आउट हो गए और टीम को अंतिम ओवर में 6 रन चाहिए थे। ऐसे में अंत में सचिन तेंदुलकर आखिरी ओवर डालने आए और केवल 2 रन दिए। जिसके चलते टीम इंडिया को 3 रनों से जीत मिल गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited