IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। चयनसमिति ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • भारत ने पहले टेस्ट में दी बांग्लादेश को दी 280 रन से मात
  • कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
  • दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने रविवार को यहां शुरुआती टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराने वाली भारतीय टीम को कानपुर में होने वाले दूसरे और अंतिम मैच के लिए बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने रविवार को मैच के चौथे दिन की शुरुआती सत्र में ही बड़ी जीत दर्ज की। टीम अपने व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम को देखते हुए अगले मैच में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों को विश्राम दे सकती है।
बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, 'पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के लिए वही टीम बरकरार रखी है।'

यश दयाल कानपुर में कर सकते हैं डेब्यू

दूसरे टेस्ट में यश दयाल को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। यश दयाल अपने राज्य के घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
End Of Feed