सात साल लंबे अंतराल के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, कार्यक्रम का हुआ ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम 7 साल लंबे अंतराल के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। दिसंबर में होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। उसके कार्यक्रम का भी ऐलान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अहमियत वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है।



ढाका: भारत 2015 के बाद पहली बार चार दिसंबर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा। इसके बाद पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।
टीम इंडिया का बेसब्री से है इंतजारहसन ने कहा, 'भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है। मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं।'
सीरीज है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सादो मैच की टेस्ट श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं। पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है। फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट श्रृंखला होगी।
2015 में आखिरी बार बांग्लादेश दौरे पर गई थी टीम इंडियाबांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने श्रृंखला के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं। दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद। हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे।' शाह ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर: 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 70/2
PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs NZ 3rd T20 Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारत में कब और कहां देखें
Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसने टॉस जीता
IPL 2025 All Teams Full Squads: शुरू हो रहा है क्रिकेट का त्योहार, देखिए सभी आईपीएल टीमें कैसी दिखती हैं
रांची में आदिवासियों ने खोला 'सिरमटोली बचाओ मोर्चा’, धार्मिक प्लेस के लिए बवाल; 22 मार्च को बंद रहेगा
पुरानी नहीं पुरानी दिल्ली, इससे 1000 साल पुराना ये इलाका है दिल्ली की सबसे पुरानी बसावट
अक्षय कुमार की 'केसरी' को पूरे हुए 6 साल, खुशी जाहीर करते हुए पार्ट 2 पर शेयर की लेटेस्ट अपडेट
धनश्री वर्मा के नए म्यूजिक वीडियो 'Dekha Ji Dekha Maine' में दिखी घरेलू हिंसा, कहीं Yuzvendra Chahal की ओर इशारा तो नहीं!
Exclusive: सुंबुल तौकीर खान 21 साल की उम्र में हैं निकाह के लिए तैयार! बोलीं- घर पर बातें होने लगी हैं...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited