T20 World Cup: धोनी के धमाल से लेकर कोहली की हार तक...जानिए भारत का 15 सालों का कच्चा चिट्ठा

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम का नाम ट्रॉफी के प्रबल दावेदारों में शुमार है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया टी20 विश्वकप जीतने के लिए बेताब दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।

T20-World-Cup-2007-champion
मुख्य बातें
  • 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा।
  • इंडियन टीम टूर्नामेंट का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
  • टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से भारत का पलड़ा भारी रहा है।

Indian Cricket Team in T20 World Cup: इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये पहला मौका है जब विश्वकप में रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है। इससे पहले 2021 में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। हालांकि अभी तक टी20 विश्वकप में सिर्फ कैप्टन कूल धोनी ने ही भारत को ट्रॉफी दिलाई है। तो चलिए आपको बताते हैं कि 2007 से शुरु हुए टी20 विश्वकप में अब तक भारत का सफर कैसा रहा ।

संबंधित खबरें

T20 वर्ल्ड कप 2007: भारत बना चैंपियनदक्षिण अफ्रीका में खेले गया पहला टी20 वर्ल्ड कप भारत के लिए अब तक का एकलौता सफल सीजन रहा है। टूर्नामेंट में एम एस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारत ने सुपर-8 स्टेज क्वालिफाई किया था। इसके बाद भारत ने मजबूती से सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की। फाइनल में एक बार फिर इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने थे। रोमांच से भरे इस फाइनल मैच को भारत ने 5 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

संबंधित खबरें

T20 वर्ल्ड कप 2009: सुपर-8 में हारटी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सीजन इंग्लैंड में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा। लीग स्टेज में टीम को वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार नसीब हुई। टूर्नामेंट में इंडिया सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ जीत पाया। इस साल पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब हासिल किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed