Father's Day Special: पिता न होते तो देश को नहीं मिलता ये होनहार क्रिकेटर्स

भारत में ज्यादातर क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनके सफल करियर के पीछे उनके पिता का रोल बेहद अहम रहा है। अगर उन्होंने अपने इतनी मेहनत न की होती तो शायद आज देश को ये क्रिकेटर नहीं मिलते। इसमें महान सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम हैं।

फादर्स डे और क्रिकेटर्स (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • क्रिकेटर जिनके करियर में रहा है पिता का योगदान
  • सचिन तेंदुकर से लेकर माही तक हैं शामिल
  • पंकज शॉ ने बेच दी थी दुकान

भारतीय परिवार की संरचना ऐसी है, जहां कुछ करने और बनने के लिए परिवार और खास तौर से पिता का सपोर्ट होना बेहद जरूरी है। यह दोनों ही स्थिति में लागू होता है चाहे वो लड़का हो या लड़की, क्योंकि यहां ज्यादातर मामलों में पुत्र अपने पिता का अधूरा सपना पूरा कर रहा होता है। आज फादर्स डे के मौके पर हम उन क्रिकेट खिलाड़ियों की बात करेगे जिनके करियर को आकार देने में उनके पिता का रोल अहम रहा है या फिर आप ये भी कह सकते हैं कि अगर वो नहीं होते तो देश इन प्रतिभाओं से मरहूम रह जाता।

एमएस धोनी और पान सिंह- भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी के क्रिकेट चुनने से लेकर उनके सफल करियर में उनके पिता पान सिंह का रोल रहा है। वरना मध्यवर्गीय परिवार में कोई सरकार नौकरी छोड़कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का निर्णय कहां ले पाता है?

एमएस धोनी अपने पिता और अनुपम खेर के साथ (साभार-Twitter)

End Of Feed