क्रिकेटर ऋषभ पन्त सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल,कार जलकर हुई राख
Rishabh Pant seriously injured in car accident: भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल इलाज के लिए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है।
ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल
इस जगह हुआ हादसाऋषभ पंत अपनी मर्सेडीज कार में सवार होकर दिल्ली से अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे। रुढ़की पहुंचने से पहले उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। हादसा रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर हुआ। ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना गंभीर था। पंत मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गए।
संबंधित खबरें
कार चलाते वक्त आ गई नींदऋषभ पंत ने ईलाज के दौरान डॉक्टरों को बताया है कि वो खुद कार चला रहे थे। हादसा सुबह तकरीबन 5.30 बजे हुआ। कार चलाते वक्त उन्हें नींद आ गई।इसी वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई। पंत के सिर पर चोट लगी है। दाहिने पैर के एंकल में लिगामेंट फ्रेंक्चर है।
देहरादून किए गए रेफरउत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक 25 वर्षीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कार का नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के दौरान वो कार में अकेले थे। कार से बाहर निकलने के लिए उन्होंने शीशा तोड़ा। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
टकराने के बाद लग गई आगप्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग काफी तेजी से लगी। उस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया गया। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से निकाला गया और सीधे अस्पताल पहुंचाया गया।
उत्तराखंड सरकार उठाएगी ईलाज का खर्चउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की तबीयत का जायजा उच्च अधिकारियों से लिया और उनके समुचित ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने पंत के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: जायसवाल के बाद राहुल भी अर्धशतक के करीब , IND का Live Cricket Score 121-0
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
IPL Mega Auction 2025 Live Streaming: जानिए कब और कहां फ्री में देखें आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन
IND W vs AUS W: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी ओजावा और एलिज़ाबेथ नोगुएरस की जोड़ी का कमाल प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited