IPL 2023: यश ढुल से लेकर मुकेश चौधरी तक, इन युवा खिलाड़ियों पर होगी खास नजर

IPL 2023: 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू हो जाएगा। ओपनिंग मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। आइए इससे पहले उन युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस बार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं।

आईपीएल के इमर्जिंग खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग को एक ऐसे मंच के तौर पर जाना जाता है जहां हर सीजन नई-नई प्रतिभा उभर कर सामने आती है। हमने हर सीजन ऐसे उदाहरण देखें हैं। पिछले साल आयुष बडोनी हो या फिर रियान पराग जैसे बल्लेबाज उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। आईपीएल के 16वें सीजन में भी कुछ युवा खिलाड़ियों पर खास नजर होगी जो अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत सकते हैं। आइए 5 ऐसे ही भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस बार छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं।

यश ढुल (दिल्ली कैपिटल्स)- 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले इस बल्लेबाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले एक साल में दिखाया है। पिछले साल वह दिल्ली के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अगर इस सीजन उन्हें मौका मिला तो वह खुद को जरूर साबित करना चाहेंगे। ढुल ने 8 टी20 मैच में 72 की औसत से 363 रन बनाए हैं।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed