भारतीय हॉकी दिग्गज भी किंग कोहली के दीवाने, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
विराट कोहली
Virat Kohli: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की नजरें देश में हो रहे वनडे क्रिकेट के विश्व कप पर भी लगी हैं और उन्हें यकीन है कि रोहित शर्मा की टीम 19 नवंबर को ट्रॉफी थामेगी। भारत ने पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
श्रीजेश बोले, विराट पर भरोसा
हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर लौटे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने पीटीआई कार्यालय के दौरे पर बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहेगा। विराट खेलता है तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है जैसे पहले सचिन तेंदुलकर के रहते होता था। उन्होंने कहा कि वही भरोसा अब विराट पर है ।
हरमनप्रीत को भी विराट पसंद
वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मुझे भी विराट को खेलते देखना पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि विश्व कप पूरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर होगा । महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम फॉर्म में है और पूरी टीम अच्छा खेले तो हम एक बार फिर अपने देश में विश्व कप जीत सकते हैं ।
सुशीला चानू भी विराट की प्रशंसक
अनुभवी फुलबैक और पूर्व कप्तान सुशीला चानू भी विराट कोहली की प्रशंसक हैं। वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा कि हम चाहते हैं कि टीम अच्छा खेले । टीम बहुत अच्छी है और भारतीय हॉकी की तरफ से मैं उसे शुभकामना देता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited