Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के लिए जमकर पसीना बहा रहा 'रफ्तार का किंग' टीम इंडिया में जल्द वापसी की उम्मीद

Umran Malik return: भारत में रफ्तार के किंग के नाम से मशहूर उमरान मलिक अब टीम इंडिया में वापसी के इरादे से दलीप ट्रॉफी 2024 में उतरने वाले हैं। डेंगू से उबरने के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनका ध्यान 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी की तैयारी पर है।

umran malik (1)

उमरान मलिक (फोटो- X)

Umran Malik return: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। 5 सितंबर 2024 से दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इस छोटे से टूर्नामेंट में इस बार भारत के कई सितारे भाग लेने वाले हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों की नजर टीम इंडिया में वापसी पर भी होगी। इन्हीं में उमरान मलिक भी शामिल हैं। जो कि वापसी का राह तलाश रहे हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कहा कि डेंगू से उबरने के बाद वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनका ध्यान 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी की तैयारी पर है।उमरान आखिरकार बीमारी से उबर गए हैं और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल हो गए हैं, जहां वह आगामी घरेलू सत्र की तैयारी करने जा रहे हैं।

उमरान को वापसी की उम्मीद

एएनआई से बात करते हुए उमरान ने कहा, "मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और अब मेरा पूरा ध्यान एनसीए में दलीप ट्रॉफी की तैयारी पर है। मुझे उम्मीद है कि मैं इस सीजन में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"उमरान ने 2022 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से, भारत के लिए 10 वनडे और आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दोनों प्रारूपों में क्रमशः 13 और 11 विकेट लिए हैं। दोनों प्रारूपों में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/48 है।

आईपीएल से मिली थी पहचान

2021 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले उमरान ने 12 मैचों में 44.62 की औसत से 16 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा है।उमरान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से प्रसिद्धि पाई, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए, जिसमें एक पांच विकेट भी शामिल है। वह उस सीजन में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और कुल मिलाकर चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अब वे वापसी करना चाहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited