आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों का डंका, सर्वाधिक रन से लेकर विकेट लेने में रहे हैं अव्वल

आईपीएल की शुरुआत का उद्देश्य था कि भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभा को एक मंच मिले। 16 सीजन के बाद इस लीग ने अपने उद्देश्य को पूरी तरह से सही साबित किया है। आज इस लीग में ज्यादातर रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के पास है। चाहे वह सर्वाधिक रन बनाने की बात हो या फिर सर्वाधिक विकेट लेने की, हर जगह भारतीय खिलाड़ी का जलवा है।

आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों का डंका (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • आईपीएल में भारतीय का डंका
  • सर्वाधिक रन से सर्वाधिक विकेट पर भारत का कब्जा
  • भुवनेश्वर ने डाले हैं लीग में सर्वाधिक बिंदी गेंदें

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो इसका उद्देश्य साफ था कि भारत के युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने का, ड्रेसिंग रुम साझा करने का मौका मिलेगा जिससे वह अपनी प्रतिभा में निखार लाएंगे। अब जब इस लीग के 15 साल पूरे हो गए हैं तो आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है। बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की सबमें इस लीग में भारतीय खिलाड़ी टॉप पर हैं।

विराट कोहली (Most Run In IPL History)- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने की बात हो तो भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस लीग में 7,000 रन पूरे किए हैं। कोहली 237 मैच के 229 इनिंग में 7,263 रन बना चुके हैं। उनके नाम 50 अर्धशतक और 7 शतक हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज का कब्जा है। 217 मैच में 6,617 रन बनाकर शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।

शिखर धवन (Most Four In IPL History)- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक चौके की बात करें तो शिखर धवन नंबर वन पर हैं। उनके नाम इस लीग में 217 मैच में सर्वाधिक 750 चौके हैं। उनके और दूसरे नंबर पर काबिज डेविड वॉर्नर में 100 से ज्यादा चौकों का अंतर है।

End Of Feed