IPL 2024: आधा सीजन भी नहीं बीता, और आईपीएल इतिहास के इतने सारे रिकॉर्ड्स टूट गए

IPL 2024 Records: आईपीएल 2024 में 10 टीमें खिताब के लिए लड़ती दिख रही हैं। इस सीजन के हर एक मैच में या तो कोई नया रिकॉर्ड बन रहा है। या तो कोई पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है। सोचिए अभी तो सीजन आधा भी नहीं बीता है, तो बाकी बचे मुकाबलों में और कितने नए रिकॉर्ड्स बनने वाले होंगे।

आईपीएल 2024 कप्तान (फोटो- X)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में कई नए रिकॉर्ड्स बने हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ।
  • युवा से लेकर अनुभवी खिलाड़ी, हर कोई एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहा है।
  • 26 मई को होगा खिताबी मुकाबला

IPL 2024 Records: आईपीएल 2024 का बिगुल बजते ही यहां रिकॉर्ड्स की बारिश होने लगी। पहले मैच से लेकर 22वें मुकाबले तक हर गेम में पुराने आंकड़ों की धज्जियां उड़ रही है। तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से IPL 2024 को फैन्स इतना पसंद कर रहे हैं।

IPL इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल

27 मार्च को मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में 500 से ज्यादा रन बने। इसी दिन सनराइजर्स की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 277 रन जड़े।बड़ी बात ये है कि IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी इसी सीजन बना। 3 अप्रैल को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता ने स्कोरबोर्ड पर 272 रन लगाए थे।

मिस्टर आईपीएल का रिकॉर्ड टूटा

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी इस सीजन टूट गया। विराट कोहली ने रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में 110 कैच पकड़ लिए। इस लिस्ट में रैना 109 कैच के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

End Of Feed