Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asian Games 2023, Indian Senior Women Team squad: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी। गेम्स का आयोजन 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसको लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा की।

Indian Senior Women Team squad

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना। (फोटो- BCCI Women Twitter)

Asian Games 2023, Indian Senior Women Team squad: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इसको लेकर बीसीसीआई ने शुक्रवार को पुरुष टीम के साथ महिला टीम की भी घोषणा कर दी है। टीम में पुराने खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरेगी, जबकि स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

LIVE क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम वेस्ट इंडीज 1st Test: इस मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां मिलेगी

यहां खेला जाएगा मुकाबला

महिला चयन समिति ने 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक होने वाले मुकाबले के लिए टीम घोषित कर दी है। टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट का मुकाबला झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा। इस मैदान पर पुरुष टीम के भी मुकाबले खेले जाएंगे। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, BCCI ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

एशियन गेम्स के लिए भारतीय सीनियर महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु , राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट

हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited