भारतीय टी20 टीम में बदलाव का दौर शुरू, इन दो खिलाड़ियों के लिए रास्ता बंद

Indian T20 team selection: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार और टी20 विश्व कप में अब तक सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर बनी हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित टीम से कुछ संकेत साफ मिल गए हैं कि टी20 में अब बदलाव का समय है।

भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

पूरी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 विश्व कप दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन के लिये इस प्रारूप में अंतिम टूर्नामेंट हो क्योंकि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 2024 चरण को ध्यान में रखते हुए खेल के इस छोटे प्रारूप में बदलाव का दौर शुरू कर दिया है।

हार्दिक पंड्या को 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के लिये सोमवार को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। टीम को देखकर साफ संकेत मिलते हैं कि अगली पीढ़ी इस टी20 विश्व कप के बाद जिम्मेदारी संभालने को तैयार है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने आराम की मांग की थी और केएल राहुल को निजी कारणों से ब्रेक दिया गया है। वे शायद भारत के लिये छोटे प्रारूप में खेल सकते हैं लेकिन बदलाव के आरंभ की अनदेखी नहीं की जा सकती।

End Of Feed