Test Ranking : कंगारुओं को धूल चटाने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने टॉप-10 में बनाई जगह

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर जारी है। इस प्रदर्शन का फायदा उनको पुरूष टेस्ट रैंकिंग में मिला है। अब वे टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा टीम के अन्य साथियों के साथ। (फोटो - रवींद्र जडेजा के ट्विटर से)

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ लगातार विकेट चटकाने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब टॉप-10 में पहुंच गए हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को अपनी गेंद से अच्छा खास परेशान किया है। इसी तरह रवि अश्विन ने भी टेस्ट रैकिंग में छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में भारत 2-0 से आगे है। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाने में मदद की है।

संबंधित खबरें

अब रैंकिंग में जडेजा को मिला यह स्थान भारत के रवि अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा सात पायदान के लाभ के साथ टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हुए। जडेजा नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे। वह सितंबर 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।

संबंधित खबरें

चोटिल बुमराह भी टॉप-10 में बरकरार चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed