Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, BCCI ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

Asian Games 2023, Indian Team Announced: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स का आगाज होने वाला है। गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बीसीसीआई ने नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

रुतुराज गायकवाड़। (फोटो- BCCI Domestic Twitter)

Asian Games 2023, Indian Team Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीन की मेजबानी में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार की देर रात टीम की घोषणा की। टीम में युवा बल्लेबाजों को मौका दिया है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज रुतुरात गायकवाड़ पर भरोसा जताया है। रुतुरात की कप्तानी में टीम इंडिया एशियन गेम्स में उतरेगी। इस टीम में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा सहित आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को शामिल किया है। चीन की मेजबानी में 28 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा और खिताबी मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोनॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फिल्ड में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

धवन को नहीं मिला मौका

टीम के ऐलान होने से पहले तक उम्मीद जताई जा रही थी कि एशियन गेम्स में स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में टीम उतरेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धवन को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह बोर्ड ने युवा बल्लेबाज रुतुरात गायकवाड़ पर भरोसा जताया और उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed