सोशल मीडिया पर आप जो देखते हैं उस पर विश्वास न करें... ऐसा कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों कहा

Virat Kohli Health Update: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के तूफानी पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। इस बीच उन्होंने विराट कोहली के हेल्थ की भी जानकारी दी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली।

Virat Kohli Health Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन यह मुकाबला भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी यादगार रहने वाला है। विराट कोहली ने 1205 दिन बाद शतक जड़कर वनडे के बाद टेस्ट करियर का सूखा खत्म किया। विराट कोहली के तूफानी पारी खेलने के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टग्राम पर स्टोरी शेयर कर कोहली के बीमार होने की जानकारी दी थीं। लेकिन सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कोहली के स्वास्थ्य की भी जानकारी दी। इस बीच रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप सोशल मीडिया पर जो देख रहे हैं, उस पर भरोसा मत कीजिए।

रोहित ने दी विराट के हेल्थ की जानकारी

सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगाता कि विराट कोहली बीमार थे। उन्हें थोड़ी बहुत दिक्कत थी, लेकिन ज्यादा तबियत खराब नहीं थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली के प्रदर्शन के सवाल पर रोहित ने कहा कि कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे बहुत खुश हूं। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी।

End Of Feed