कंगारुओं को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया का दिल्ली के साथ हुआ '36 का आंकड़ा'

IND VS AUS 2nd Test: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ भारतीय टीम का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम से '36 का आंकड़ा' बरकरार है। टीम को इस मैदान पर अंतिम बार नवंबर 1987 में वेस्टइंडीज से हार मिली थी।

रवींद्र जडेजा टीम के साथियों के साथ। फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में कंगारुओं को पटखनी देकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के साथ '36 का आंकड़ा' बरकरार रखा। दरअसर, यह '36 का आंकड़ा' भारतीय टीम के लिए पॉजिटिव है। भारत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट फॉर्मेट में 36 साल से अजेय है। भारत को इस मैदान पर अंतिम बार 25 नवंबर 1987 को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद 13 टेस्ट मैचों से भारतीय टीम अजेय है।

भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) में 2-0 से आगे है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराकर सीरीज में जीत की शुरुआत की थी।

अब यहां खेला जाएगा तीसरा मुकाबलाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडिय में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत एक मार्च को सुबह 9:30 बजे से होगी, जो पांच मार्च तक चलेगा। अगर भारत इस मुकाबले में भी जीत हासिल कर लेता है तो सीरीज एक बार फिर अपने नाम कर लेगा। भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2017 से अजेय है। भारत ने इस मैदान पर पहला मैच 1948 में खेला था। अभी तक कुल 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को अलग-अलग टीमों के खिलाफ 14 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 15 मैच का परिणाम ड्रॉ रहा है।

End Of Feed