IND vs AUS: 'बल्लेबाजों का स्वर्ग' कहे जाने वाले स्टेडियम पर भारत का पलड़ा भारी, पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी कंगारुओं की टीम

IND vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 'बल्लेबाजों का स्वर्ग' कहे जाने वाले स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का पलड़ा काफी मजबूत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैदान पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है।

Virat Kohli

विराट कोहली प्रैक्टिस करते हुए। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में 'बल्लेबाजों का स्वर्ग' कहे जाने वाले होलकर स्टेडियम में बुधवार को आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर मेजबान टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के इस मैदान के पिछले 17 साल के इतिहास में भारत ने केवल एक मुकाबले को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, एक दिवसीय और टी20) के हर मैच में जीत दर्ज की है।

ऑस्ट्रेलिया के पास बेहद कम अनुभव

दूसरी तरफ करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में खेलने का ऑस्ट्रेलिया को बेहद कम अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 24 सितंबर 2017 को आयोजित वनडे मैच के रूप में इकलौता मुकाबला खेला है, जिसमें उसे भारत के हाथों पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। संयोग है कि 2017 के इस मुकाबले में भी वह स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे, जो बुधवार को खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम के कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए स्वदेश लौट गए हैं।

सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले गए

इंदौर के होलकर स्टेडियम पर अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। भारतीय टीम होलकर स्टेडियम में 2006 से लेकर अब तक आयोजित सभी छह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और सीमित ओवरों के इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को धूल चटा चुकी है।

होलकर स्टेडियम में सिर्फ इस टीम से मिली हार

होलकर स्टेडियम में अब तक खेले गए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से दो में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि चार अक्टूबर 2022 को आयोजित एक मुकाबले में मेजबान टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम के दबदबे पर बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम को अपने घरेलू मैदान का मनोवैज्ञानिक फायदा तो मिलता ही है। वैसे भी किसी भी विपक्षी टीम के लिए भारत को भारत में हराना आसान नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited