क्या रवींद्र जडेजा ने की नागपुर में बॉल टेंपरिंग? आईसीसी ने जारी किया बयान

नागपुर टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा का गेंदबाजी के दौरान उंगली में क्रीम जैसा कोई पदार्थ लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसपर मैच रेफरी ने स्थिति स्पष्ट की है कि जडेजा क्या लगा रहे थे और क्यों कर रहे थे?

अपनी अंगुली पर दर्द निवारक दवा लगाते रवींद्र जडेजा(साभार HotStar Screen Grab)

नागपुर: पांच महीने बाद चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पांच विकेट लेकर धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल टेपरिंग का आरोप लगा था। नागपुर टेस्ट के पहले दिन जडेजा गेंदबाजी के दौरान अपनी अंगुली में क्रीम लगाते दिखे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ऐसे में अब आईसीसी ने आईसीसी ने इस घटना पर बयान जारी करके स्थिति स्पष्ट की है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट( Andy Pycroft) को अपनी सफाई दी है और बताया है कि रवींद्र जडेजा अपने बाएं इंडेक्स फिंगर में दर्द निवारक(Pain-Relief) क्रीम लगा रहे थे जो कि उनका बॉलिंग हैंड है।

संबंधित खबरें

वायरल हुआ वीडियो, लगे बॉल टेंपरिंग के आरोपवायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा गेंद डालने से पहले मोहम्मद सिराज के हथेली पर लगी कोई चीज अपने बॉलिंग हैंड की अंगुली पर लगा रहे हैं। ऐसे में पलक झपकते ही ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया। ये वाकय जब हुआ था उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और जडेजा मार्नस लाबुशेन, मैट रेनेशा और स्टीव स्मिथ का शिकार कर चुके थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed