IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए अगले हफ्ते घोषित हो सकती है टीम, अलग-अलग होंगे कप्तान

India vs Sri lanka: भारतीय टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका दौरे के लिए अगले हफ्ते भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

India vs Sri lanka: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा, जो 7 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान टी20 और वनडे टीम के लिए अलग-अलग कप्तान हो सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अगले सप्ताह वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमों पर चर्चा और चयन के लिए बैठक करेंगे।

भारत-श्रीलंका दौरे का शेड्यूल
तारीख टीम फॉर्मेट समय
27 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 7 PM
28 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 7 PM
30 जुलाई भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 7 PM
2 अगस्त भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे 2.30 PM
4 अगस्त भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे 2.30 PM
7 अगस्त भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे 2.30 PM

हार्दिक को मिल सकती है टी20 की कमान

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है। लेकिन इस बीच श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इससे भी भी उनकी कप्तानी में टीम इंडिया मैच खेल चुकी है। हार्दिक टी20 फॉर्मेट में 2022 से अभी तक कुल 16 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 10 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है। उनकी कप्तानी का जीत प्रतिशत 65.52% है।

वनडे में इनके कप्तानी में उतरी सकती है टीम

टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बनने के बाद वनडे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर भी उनको आराम दिया जा सकता है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारी बयान नहीं आया है। केएल राहुल अभी तक वनडे में 2022 से अभी तक 12 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 8 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। बतौर कप्तान उनका जीत प्रतिशत 66.67% है। वहीं, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed