इस खिलाड़ी को बाहर करने पर बहुत आलोचना हुई थीः क्रिकेटर केएल राहुल ने कही दिल की बात

KL Rahul on Kuldeep Yadav's eviction from squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान व दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने कई मुद्दों पर बातचीत की है, इनमें से एक टीम चयन भी रहा, जिस दौरान राहुल ने खुलकर उस किस्से को बयां किया जब कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया था।

केएल राहुल (AP)

iND vs AUS 1st Test, KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है और उससे पहले बातों व बयानों का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है। दोनों टीमों की तरफ से आए दिन बड़े बयान आ रहे हैं। कभी पूर्व दिग्गज कुछ कहते हैं तो कभी मौजूदा खिलाड़ी। ताजा बयान भारतीय बल्लेबाज व टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल का है जिन्होंने कुलदीप यादव को टीम से बाहर किए जाने वाले किस्से पर खुलकर बात की है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के अंतिम एकादश के चयन के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘‘हां, इस बार यह मुश्किल होगा। 11 खिलाड़ियों को चुनना मुश्किल होगा। टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी शीर्ष स्तर के है और शायद इसीलिए वे यहां है। इसमें कोई भी कभी भी मैच विजेता बन कर उभर सकता है।’’

राहुल ने इस मौके पर यह भी जिक्र किया कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछली श्रृंखला में के शुरूआती मैच में भारतीय जीत के नायक रहे कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर करने से उन्हें मीडिया की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल उठा था कि किसी खिलाड़ी विशेष को बांग्लादेश में मौका क्यों दिया गया। मुझे याद है कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच होने के बाद भी दूसरे टेस्ट की अंतिम एकादश से बाहर हो गये थे। इसमें जाहिर सी बात है कि हम उन परिस्थितियों के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना चाहते थे।’’

End Of Feed