IND vs SA 2nd T20I: बारिश फेर सकती है गुवाहाटी के क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर पानी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम में दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है लेकिन इस मुकाबले का टिकट खरीदने वाले दर्शकों के अरमानों पर बारिश पानी फेर सकती है। हालांकि असम क्रिकेट संघ ने बारिश से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं।

Basapara-Cricket-Stadium

Basapara-Cricket-Stadium

तस्वीर साभार : भाषा
गुवाहाटी: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले से पहले आसमान पर छाये बादलों ने आयोजकों और प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है क्योंकि इससे इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो आयी हैं।

बिक चुकी है मुकाबले की सारी टिकट

कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं। बासापारा स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच था जिसे लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है। द्रविड़ ने कहा, 'जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं। यह देखना शानदार है।'

मौसम विभाग ने जताई है बारिश की संभावना

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है। आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किये हैं।
असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाये हैं। संघ के सचिव देवाजीत साइकिया ने कहा था, 'ये दोनों आयात किये गये कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में नहीं जाये।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited