IND W vs SA W: मंधाना की पारी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया क्लीन स्वीप

IND W vs SA W: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से पटखनी दी। मंधाना ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 83 गेंद में 90 रन की पारी खेली।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

स्मति मंधाना (साभार-BCCI Women)

मुख्य बातें
  • भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
  • तीसरे और आखिरी मैच में 6 विकेट से दर्ज की जीत
  • स्मृति मंधाना ने खेली 90 रन की शानदार पारी

IND W vs SA W: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से पटखनी दी। भारत के सामने जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य था जिसे उसने स्मृति मंधाने के शानदार 90 रन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 42 रन की पारी खेली। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने लॉरा वुल्वार्ट के 61 और तजमिन ब्रिट्स की 38 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।

शतक से चूकी मंधाना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का धमाल लगातार तीसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। 216 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए किसी एक बैटर को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी थी और स्मृति मंधाना ने दोनों हाथ से इस चैलेंज को स्वीकार किया। मंधाना शतक से चूक गई। उन्होंने 83 गेंद में 90 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वुल्वार्ट की 61 और तजमिन ब्रिट्स (38) रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। वुलवार्ट ने 57 गेंद की पारी में सात चौकों की मदद से 61 रन बनाने के साथ तजमिन ब्रिट्स (38) के साथ पहले विकेट के लिए 119 गेंद में 102 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के साथ रन बनाने के लिए संघर्ष करते रही। ब्रिट्स ने 66 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा। भारत की ओर से अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited