INDW vs IREW 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्ज ने जड़ा करियर का पहला शतक, भारत ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में पटखनी देकर किया सीरीज पर कब्जा
जेमिमा रोड्रिग्स के वनडे में पहले शतक के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
जेमिमा रोड्रिग्ज(BCCI Women)
राजकोट: जेमिमा रोड्रिग्स के पहले एकदिवसीय शतक के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों से भारत ने रविवार को दूसरे महिला वनडे में आयरलैंड को 116 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पांच विकेट पर 370 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन पर रोक दिया।
मंधान-रावल ने दिलाई भारत को तेज शुरुआत,
कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल (60 गेंद में 67 रन) के साथ 114 गेंद में 156 रन की साझेदारी कर के भारत को तेज शुरुआत दिलायी। जेमिमा ने 91 गेंद में 102 रन की पारी में 12 चौके लगाये। उन्होंने हरलीन देओल (84 गेंदों पर 89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 44 चौके और तीन छक्के जड़े।
आयरलैंड मैच में कहीं नहीं दिखा
भारत के बड़े स्कोर के दबाव में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की जगह पूरे 50 ओवर खेलने पर ध्यान दिया और टीम कभी भी जीत की स्थिति में नहीं थी। क्रिस्टिना कूल्टर रीली ने 80 रन की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। अनुभवी दीप्ति ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि प्रिया ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाये। तितास साधु और सयाली सतघरे को एक-एक सफलता मिली।
जेमिमा का खत्म हुआ 41 मैच का इंतजार
जेमिमा को एकदिवसीय में अपना शतक जड़ने के लिए 41 मैचों का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले उनके नाम छह अर्धशतक हैं। उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज अर्लीन केली के खिलाफ चौका लगाकर शतक पूरा किया और फिर अपने बल्ले से गिटार बजाने की भाव भंगिमा से इसका जश्न मनाया।
पहले शतक पर जेमिमा ने जताई खुशी
जेमिमा ने इस शतकीय पारी के बाद मैच के प्रसारक (स्पोर्ट्स 18) से कहा,'इस शतक को पूरा करने लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। खुशी है कि टीम ने मुझे नंबर चार पर भूमिका दी और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकी। आज मेरे लिए 50वें ओवर तक क्रीज पर रहना अहम था। मेरे लिए रन बनाना कोई समस्या नहीं है, मैं इसमें लय में हूं लेकिन अंत तक क्रीज पर बने रहना महत्वपूर्ण था और खुशी है कि मैं ऐसा कर सकी।' आयरलैंड के लिए केली और ओर्ला प्रेंडेरगास्ट को दो-दो जबकि जॉर्जीना डेम्पसे को एक सफलता मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs ENG T20I Series: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई 14 महीने बाद वापसी, टीम को मिला नया उपकप्तान
BCCI SGM: निर्विरोध बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया
Australian Open: डिफेंडिंग चैम्पियन सबालेंका की शानदार शुरुआत, पहले राउंड में इस खिलाड़ी को सीधे सेटों में दी शिकस्त
क्या खतरे में है शाहीन अफरीदी का टेस्ट करियर? विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिली टीम में जगह
INDW vs IREW 2nd ODI Match: जेमिमा ने जड़ा शानदार शतक, आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited