INDW vs WIW 2nd ODI : भारत ने दूसरे वनडे में दी वेस्टइंडीज को मात, सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 115 रन के बड़े अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। ऐसा रहा दूसरे मैच का हाल।

Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर (साभार BCCI Women)

वडोदरा: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 115 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पांच विकेट पर 358 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 46.2 ओवर में 243 रन पर समेट दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 106 रन का योगदान दिया। वहीं भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन जबकि दीप्ति शर्मा, टिटास साधु और प्रतिका रावल ने दो-दो विकेट लिये। हरलीन कौर को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया ने खड़ा किया था 358 रन का विशाल स्कोर

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हरलीन देओल की 115 रन की शतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट पर 358 रन का स्कोर खड़ा किया। ये भारत का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है जहां टीम इंडिया दूसरी बार पहुंची। इससे पहले टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में दो विकेट पर 358 रन बनाये थे। भारत के लिए हरलीन के अलावा प्रतिका रावल ने 76 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन की पारी खेली।

भारत ने 115 रन से गंवाया मुकाबला

जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम के लिए कप्तान हैली मैथ्यूज ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। उनका दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज लंबे समय तक साथ नहीं दे सकी। विकेटकीपर शैमिन कैंपबेल ने 38 और जायदा जेम्स ने 25 रन का योगदान दिया। मैथ्यूज 199 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। उसके बाद विंडीज की टीम 46.2 ओवर में 243 रन बनाकर ढेर हो गई और 115 रन से मैच गंवा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited