IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।

Indian Women Cricket team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI Domestic)

तस्वीर साभार : भाषा

वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज 211 रन के बड़े अंतर से मात दी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 26.2 ओवर में 103 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ एकदिवसीय में रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत के साथ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली। भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लेचर ने नाबाद 24 जबकि शीमैन कैम्पबेल ने 21 रन का योगदान दिया।

टीम इंडिया ने खड़ा किया था 9 विकेट पर 314 का स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की 91 रन की पार की बदौलत 9 विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और एकदिवसीय) है। उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना पदार्पण वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

मधाना, हरलीन और हरमन ने खेली धमाकेदार पारियां

मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया। भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया।

प्रतिका नहीं मचा पाईं डेब्यू मैच में धमाल

इस क्रम में रविवार को दिल्ली की खिलाड़ी प्रतिका को मौका मिला। उन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला। वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े। प्रतिका जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरे छोर से मंधाना ने अपने शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट से दर्शकों का मनोरंजन किया।

हरमनप्रीत ने आखिरी ओवरों में बनाए तेजी से रन

भारतीय पारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर आने के बाद रफ्तार पकड़ी। वह तीन चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से रन जुटा रही थी लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी। रिचा और जेमिमा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। जेमिमा ने तीन चौके और छक्का तो वहीं रिचा ने चार चौके और एक छक्का के साथ अपने आक्रामक तेवर दिखाये।

जायदा जेम्स ने चटकाए 5 विकेट

वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय टीम आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी से विकेट गंवाने के कारण तेजी से रन नहीं बना सकी। टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाये और चार विकेट गवांये जिसमें से तीन विकेट जेम्स के नाम रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited