IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम ने विंडीज को पहले वनडे में 211 रन से रौंदा, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे सीरीज में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने विंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI Domestic)

वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज 211 रन के बड़े अंतर से मात दी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 26.2 ओवर में 103 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ एकदिवसीय में रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत के साथ श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम कर ली। भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लेचर ने नाबाद 24 जबकि शीमैन कैम्पबेल ने 21 रन का योगदान दिया।

टीम इंडिया ने खड़ा किया था 9 विकेट पर 314 का स्कोर

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की 91 रन की पार की बदौलत 9 विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और एकदिवसीय) है। उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना पदार्पण वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

मधाना, हरलीन और हरमन ने खेली धमाकेदार पारियां

मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया। भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया।

End Of Feed