INDW vs WIW 1st T20I: टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत, पहले टी20 में दी विंडीज को करारी मात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (साभार BCCI Women)
नवी मुंबई: जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और स्मृति मंधाना (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 49 रन से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया।
भारत ने बनाए 20 ओवर में 195 रन
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने चार विकेट पर 195 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर 49 रन से हार गई। उसके लिए डिएंड्रा डॉटिन की 52 रन की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आ सकी। उनके अलावा कियाना जोसफ ने 49 रन बनाये। भारत के लिए तितास साधु सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 21 रन देकर और राधा यादव ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये।
विंडीज की रही थी खराब शुरुआत
वेस्टइंडीज ने दूसरे ही ओवर में अपनी कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैली मैथ्यूज (एक रन) का विकेट गंवा दिया। शैमेन कैम्पबेल (13 रन) भी जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद कियाना जोसफ और डिएंड्रा डॉटिन ने पारी को संभाला। पर इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकीं और टीम बड़े स्कोर के करीब पहुंचने में नाकाम रही। इससे पहले रोड्रिग्स ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे जो तीसरे नंबर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।
मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म रहा जारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने आखिरी मैच (अंतिम वनडे में) 105 रन बनाने वाली मंधाना ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस प्रारूप में अपना 28वां और साल का छठा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने अपनी 33 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके जमाये। इस पारी से इस साल उनके रनों की संख्या 600 रन के पार हो गई जबकि वह 2024 में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं।
भारत ने विंडीज के खिलाफ बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अब तक के सर्वोच्च स्कोर में सुधार किया, टीम का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नवंबर 2019 में ग्रोस आइलेट में चार विकेट पर 185 रन था। रोड्रिग्स ने अपने पसंदीदा क्षेत्र में गैप ढूंढकर रन जुटाये और अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना और रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 81 रन जोड़े। पर करिश्मा रामहरैक ने मंधाना को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ दिया। रामहरैक 18 रन देकर दो विकेट चटकाने से कैरेबियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थीं। ऋचा घोष ने 14 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए और उनकी पारी का अंत अनुभवी डाएंड्रा डॉटिन ने 17वें ओवर में मैंडी मंगरू की गेंद पर डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लपककर किया।
भारत को मंधाना-छेत्री ने दी शानदार शुरुआत
इससे पहले भारत की सलामी जोड़ी उमा छेत्री (24) और मंधाना ने सात ओवर में 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत कराई। छेत्री ने शुरुआत में ही 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए लेकिन तीसरे ओवर में चिनेल हेनरी की गेंद पर वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज द्वारा पहली स्लिप में कैच टपकाए जाने के बाद जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा सकीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
स्टीव स्मिथ ने 18 महीने बाद टेस्ट शतक जड़ने के बाद बताया क्यों हो रहे थे लगातार नाकाम
IND vs AUS 3rd Test: मोर्ने मोर्केल ने कहा, टीम इंडिया के गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में करना होगा ये सुधार
SMAT 2024-25: मुंबई ने मध्यप्रदेश को रौंदकर दूसरी बार किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा, रजत पाटीदार की कप्तानी पारी पर फिरा पानी
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited