IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Indian women cricket team vs west indies women cricket team: भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमेें कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI)
Indian women cricket team vs west indies women cricket team: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है।युवा क्रिकेटर प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को शुक्रवार को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया जबकि ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही छह मैचों की महिला वनडे श्रृंखला के लिए देश की टी20 टीम में जगह दी गई।
भारत अपने अभियान की शुरुआत कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों से करेगा जो 15, 17 और 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे जिसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में वनडे मैच खेले जाएंगे।प्रतिका ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जबकि तनुजा बाएं हाथ की धीमी गेंदबाज हैं जिन्होंने चार महिला टी20 मैच खेले हैं।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा के बिना उतरेगी जो हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं थीं। भारत ने यह श्रृंखला 0-3 से गंवा दी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पूनिया के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वे चोटिल हैं।उत्तराखंड की ऑलराउंडर राघवी को हाल में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में शामिल किया गया जहां उन्होंने एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतक लगाए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनू मणि, राधा यादव।
वनडे के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited