IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Indian women cricket team vs west indies women cricket team: भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमेें कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- BCCI)

Indian women cricket team vs west indies women cricket team: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है।युवा क्रिकेटर प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को शुक्रवार को पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया जबकि ऑलराउंडर राघवी बिष्ट को भी 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही छह मैचों की महिला वनडे श्रृंखला के लिए देश की टी20 टीम में जगह दी गई।

भारत अपने अभियान की शुरुआत कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों से करेगा जो 15, 17 और 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे जिसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में वनडे मैच खेले जाएंगे।प्रतिका ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जबकि तनुजा बाएं हाथ की धीमी गेंदबाज हैं जिन्होंने चार महिला टी20 मैच खेले हैं।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम खराब फॉर्म में चल रही शेफाली वर्मा के बिना उतरेगी जो हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं थीं। भारत ने यह श्रृंखला 0-3 से गंवा दी।

End Of Feed