INDW vs WIW 3rd ODI: भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में दी विंडीज को मात, सीरीज में किया सूपड़ा साफ
भारतीय महिला कप्तान क्रिकेट टीम ने विंडीज को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 5 विकेट से मात देकर सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। ऐसा रहा सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे का हाल?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI Women)
वडोदरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज पर पांच विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32), जेमिमा रोड्रिग्स (29), दीप्ति शर्मा (नाबाद 39) और ऋचा घोष (नाबाद 23) ने अहम योगदान दिये। भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए और नाबाद 39*(48) रन बनाए।
पहले ही ओवर में विंडीज ने गंवाए दो विकेट
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में रेणुका सिंह ने किएना जोसेफ और कप्तान हैली मैथ्यूज को खाता खोले बगैर चलता कर दिया। 1 रन के स्कोर पर विंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने दबाव बनाए रखा और 9 रन के स्कोर पर डिएंड्रॉ डॉटिन को भी चलता कर दिया। डॉटिन 5 रन बनाकर बोल्ड हो गईं।
कैंपबेल और हेनरी ने संभाली विंडीज की पारी
9 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद विंडीज की टीम दबाव में नजर आ रही थी। ऐसे में शीमैन कैंपबेल और शिनेली हेनरी ने मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला और स्कोर को 21 ओवर में 100 रन तक और किसी नुकसान के पहुंचा दिया। लेकिन 22वें ओवर की पहली गेंद पर इस साझेदारी को दीप्ति शर्मा ने तोड़ दिया। दीप्ति ने कैंपबेल को प्रतिका रावल के हाथों कैच करा दिया। कैंपबेल अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। इसके बाद अगले ओवर में दीप्ति ने जैदा जेम्स को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर पांचवीं सफलता टीम को दिलाई।
दीप्ति की फरिकी में फंसी विंडीज की टीम
विंडीज ने 102 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में एक छोर थामकर खड़ी चिनली हेनरी को आलिया एलेन का साथ मिला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 141 रन तक पहुंचाया। इसी दौरान हेनरी ने अपना अर्धशतक 62 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन वो अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर सकीं और 61 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गईं। हेनरी के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज दीप्ति की फिरकी में फंस गए और पूरी टीम 38.5 ओवर में 162 रन बनाकर ढेर हो गई। दीप्ति शर्मा ने 31 रन देकर 6 और रेणुका सिंह ने 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
सस्ते में पवेलियन लौटीं स्मृति और हरलीन
जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उपकप्तान स्मृति मंधाना(4) और दूसरे वनडे की शतकवीर हरलीन देओल(1) 23 रन होते होते पवेलियन वापस लौट चुकी थीं। ऐसे में प्रतिका रावल और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन दसवें ओवर की चौथी गेंद पर रावल 18 रन बनाकर हैली मैथ्यूज का शिकार बनीं।
लड़खड़ाते हुए टीम इंडिया ने हासिल की जीत
रावल के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 73 के स्कोर पर हरमनप्रीत को एफी फ्लेचर ने बोल्ड कर दिया। हरमनप्रीत 32 रन बना सकीं। ऐसे में दीप्ति शर्मा जेम्मा का साथ देने उतरीं दोने स्कोर को 129 रन तक ले गईं। लेकिन जेमिमा भी 29 रन बनाकर रामहरक की गेंद पर लपकी गईं। 129 रन पर 5 विकेट गंवाने के बा भारतीय टीम के सिर पर हार का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में दीप्ति शर्मा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर 28.2 ओवर में टीम की नैय्या पार करा दी। दीप्ति 39 और ऋचा 23 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम ने इसके साथ ही 5 विकेट से मैच और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच और रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
MCG के शतकवीर स्टीव स्मिथ इस भारतीय बल्लेबाज के विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट
सचिन तेंदुलकर के नाम हुई एक और उपलब्धि, मिली प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब की मानद सदस्यता
अगले मैच से पहले खुद बाहर होंगे रोहित शर्मा या सबसे बड़े फैसले का इंतजार करेंगे?
IND vs AUS 4th Test: हिटमैन के आउट होने पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, बोले - तैयार रहना चाहिए
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने विराट-कोंस्टास 'धक्का' विवाद पर दिया ये बयान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited